Advertisements
मैं बन जाऊंगी फिर मरहम
वक्त के ज़ख्मों पर तेरे और
मुझे देख हौले हौले से
फिर तुम थोडा शरमाओगे।
जब तुम बूढे हो जाओगे।।
सुबह सवेरे ऐनक ढूंड
कानों पे मै खुद ही दूंगी ,
अखबारों से झांक लगा के
तुम धीरे से मुस्काओगे।
जब तुम बूढे हो जाओगे ।।
दवा का डिब्बा तुमसे पहले
मै तुम तक पहुँचा जाऊंगी,
मुझे देख फिर तुम खुद पे
पहले से ही इतरा जाओगे।
जब तुम बूढे हो जाओगे।।
सुनो नही बदलेगा कुछ भी
हम भी नही और प्रीत नही
हम तुम संग चलेंगे ऐसे
की तुम फिर लहरा जाओगे
जब तुम बुढे हो जाओगे।।
मैं तो ऐसी थी,ऐसी हूँ ,
ऐसी ही मैं रह जाऊँगी,
मेरे मन के बचपने से
तुम भी संग इठला जाओगे
जब तुम बूढ़े हो जाओगे।।
Advertisements
मुझसी मिली है तुमको जग मे,
सोच के खुश हो रहना तुम,
फिर अपनी किस्मत पे खुद ही
धीरे धीरे इतराओगे
जब तुम बूढ़े हो जाओगे।।
aparna …….
बहुत सुंदर जी
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Awesome 👌
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Nice
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
मेरे नगमों और नज़्मों में
तुम खुद को ही पाओगे
बैठ कभी कहीं खामोशी में
तुम भी इनको गुनगुनाओगे
जब तुम बुढ़े हो जाओगे…..
❣️❣️
पसंद करेंLiked by 5 लोग