कायाकल्प चैलेंज
प्यारे दोस्तों, माफ कीजियेगा हमारे चैलेंज के लिए मैं ही लेट हो गयी, पर आप सब एकदम चुस्ती से तैयार हैं … यही देख कर दिल खुश हो गया।
आज इस चैलेंज से जुड़ी सिर्फ 5 बातें बताऊंगी…
1) आज आप सभी जो इस चैलेंज से जुड़ना चाहतें हैं अपना वजन और हाइट माप लीजिये। अगर घर पर इंच टेप रखते हैं तो अपने शरीर को कमर पेट सीना नाप कर डायरी में नोट कर लीजिए( बिना भूले) … अब आपका सबसे मनपसंद काम कीजिये अपनी एक फूल साइज़ तस्वीर ले लीजिए, और उसे भी आज की तारीख के साथ सुरक्षित कर लीजिए।
2) लोग कहतें हैं फिटनेस के लिए ढेर सारा पानी पीजिए। पर मेरा कहना है … रुकिए अपने पानी पीने के तरीके पर ध्यान दीजिए। पानी हम इसलिए पीते हैं कि वो हमारे शरीर से सारे टॉक्सिन्स बाहर निकाल दे,पर ध्यान दीजिएगा अगर आप पानी तो बहुत पीते है पर यूरिन आउटपुट उतना अधिक नही है तो ये पानी भी शरीर में जमा होने लगता है और ये भी वजन बढ़ाता ही है। इसलिए कोशिश यही रखें कि सुबह के समय खूब पानी पिये और उतना ही वाशरूम जाएं….. सूरज ढलने के बाद पानी भी कम कर दें।
3 ) मैं किसी भी तरह की हरी नीली काली लाल चाय का समर्थन नही करती। मेरा मानना है कि आपको जो स्वाद लगे वही खाये पिये .. लेकिन इस बात का ध्यान रखते हुए की वो आप कितनी मात्रा में कंस्यूम करतें हैं। सबसे ज़रूरी बात है अगर आपको चाय या कॉफी की आदत है तो वो लेते रहें पर कोशिश करें कि सुबह और शाम बस 1 कप चाय के अलावा यानी कुल 2 कप चाय कॉफी के अलावा जब भी एक्स्ट्रा चाय लें वो बिना शक्कर की लें।
4) आपके भोजन के साथ भी यही बात है। आप चावल या रोटी एक बार में कोई एक ही तरह का कार्बोहाइड्रेट खाने में प्रयोग करें। अपने खाने को सभी रंगों से सजाएं… हरा साग, पीली दाल, सफेद दही , और रंगबिरंगे सलाद से।
5 ) आज की आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बात…. शारिरिक श्रम ज़रूर करें। किसी भी तरह का व्यायाम, योग सूर्य नमस्कार वाकिंग जॉगिंग… आप इनमें से जिसमें भी कुशल हैं या आपको करना पसंद है आप चुन सकतें हैं और शुरू कर सकते हैं… आज देर हो गयी पर अगर आप लोग आज ही मेरा ये ब्लॉग पढ़ लेते हैं तो आज से ही शुरू कीजिए… सिर्फ 15 मिनट …
सिर्फ 15 मिनट :-
हमारा फिटनेस मंत्र है सिर्फ 15 मिनट …
हममें से कई हैं जो सोचते ही रह जाते हैं कि आज नही काल से पूरा एक घंटा मेहनत करेंगे, जिम करेंगे पसीना बहाएंगे.. पर वो कल कभी आता ही नही। इसलिए एक मंत्र अपनाइए सर्फ 15 मिनट .. आज अभी कूद पड़िये मैदान में
1) फ्रेश हो लीजिये।
2) अपना योग मैट बिछाइये।
3)अपने कुछ पसंदीदा गाने लगा लीजिये।
4) हाथ जोड़ कर खड़े हो जाइए…. and lets start…
5 ) सिर्फ 5 सेट ( यानी दोनो पैरों से करने पर कुल 10 ) सूर्य नमस्कार कीजिये।
6) आज की शुरुवात बस इतनी ही… आपमें से कइयों को लगेगा अरे बस इतना ही… तो मेरा जवाब है आप शुरू तो करो… ये चैलेंज की शुरुवात है… आगे अभी बहुत कुछ करना है। सो आज शुरू कर दीजिए… और कमेंट में बताइये कैसा लगा।
आप में से बहुत लोग जो ऑलरेडी अपनी फिटनेस के लिए कुछ न कुछ करते ही है वो भी ब्लॉग को पढ़ते रहें भले ही चैलेंज में भाग ले या न ले क्योंकि आगे मैं इसी में पीसीओएस , स्पाइनल प्रॉबलम्स, थयरॉइड , ब्लोटिंग आदि के बारे में भी बताती जाऊंगी।
ऐसी महिलाएं जो बेबी प्लान करने की सोच रहीं हैं या जो प्रेग्नेंट हैं या जो लेक्टेटिंग मदर हैं इस चैलेंज में भाग न लें… बस पढ़ते रहें … ❤️
किसी भी तरह की हेल्थ इश्यूज वाले दोस्त भी अपने डॉक्टर से सलाह के बाद ही किसी भी तरह के व्यायाम या डाइट प्लान फॉलो करें।
आज बस 15 मिनट का मंत्रा अपनाएं… कल आपको एक सीढ़ी ऊपर चढ़नी है ।।
So be ready …. To fly❤️
aparna ….
Mam mere fore arm fat ko kam krne k liye kuch tips bataie.
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
जिस भाग का फैट हटाना है उसे मूव करवाना बेहद ज़रूर है। अपनी हथेली को कंधों पर रख क्लॉकवाइज एंटीक्लॉकवाइज घुमाइए। 2) हाथों को ऊपर खड़ा फिर वापस कंधे पर रखना फिर खड़ा करना कीजिये। इसी तरह की ढेर व्यायाम है। हो सका तो मैं पिक्चर शेयर करूँगी
पसंद करेंपसंद करें
Started from 1st as u said
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
aparna ji meri 3 baar cesarean delivery huyi h , to kya mein ye try kr sakti hun ?
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Last surgery ko kitna vkt ho chuka hai?
पसंद करेंपसंद करें
Di i m a lacting mother mera baby 20vmonth ka h but mera weight 5-6kg jada h m bhi participate kr sakti hu
पसंद करेंLiked by 2 लोग
अगर आपकी नार्मल डिलीवरी हुई है तो आप कर सकती हैं
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Gm aparna ji, मैंने अभी आपका ब्लॉग पढ़ा। मुझे back प्रॉब्लम है तो मुझे docter ने फ्रंट बेन्डिंग के लिए मना किया हुआ है तो क्या मैं सूर्य नमस्कार कर सकती हूँ??
मुझे thyroid prob है जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ा हुआ है
पसंद करेंपसंद करें
Gm ji,
नही आप सूर्य नमस्कार नही कर सकती हैं, लेकिन वजन कम करने के लिए आप मैं जो बाकी के नुस्खे बताऊंगी वो फॉलो कर सकती हैं।
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
बहुत बहुत शुक्रिया अपर्णा जी, मैं रोज़ सुबह में करीब 40-45 minutes walking करती हूं और हल्के -फुल्के एक्सरसाइस जो कि physiotharapist ने मुझे बैक पैन के लिए बताए है वो करती हूं but मै ये regural नही कर पाती हूँ
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Thanks Aparna ji 🙏
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Mai toh kafi Kate hu..dr.sahiba….kl se start krugi…..😀😀😀😀 notification ni ata…check Krna padta hai khud hi….😕😕😕😕
Daily round lga rahi thi…..us karan….😊😊😊😊
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Meine to ab jaa kar padha hai bahot late ho gyi kal se start pakka wada . Ap naye chapter kab are karengi samidha me
पसंद करेंLiked by 2 लोग