धुंआधार बॉलर जिन की बॉल से दुनिया का हर बैट्समैन खौफ खाता था शेन वार्न..
महज 52 साल की उम्र में 4 मार्च 2022 को थाईलैंड के अपने विला में शेन ने अंतिम सांस ली… मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है… दुनिया भर के बल्लेबाजों के दिल को अपनी तेज गेंद से धड़का कर रख देने वाले शेन वार्न आखिर मौत की नींद सो गए…
लंबे चौड़े सुंदर और प्रभावशाली व्यक्तित्व के शेन वॉर्न ने इंडिया के खिलाफ 1992 में क्रिकेट मैच खेलना स्टार्ट किया था। अपने खेल जीवन में जितना वह अपनी क्षमताओं के कारण जाने गए उतना ही विवादों के कारण भी…
विवाद और वार्न:-

1996 में शेन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा, जिसके बाद उन्हें अपनी उप कप्तानी से हाथ भी धोना पड़ा, कुछ सालों बाद सन 2000 में जब वह एक अस्पताल में भर्ती थे तब किसी नर्स को आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप लगा ।
उन्होंने स्टीव वा पर स्वार्थी इंसान होने का आरोप लगाया तो वही रिकी पोंटिंग को असफल कप्तान बताया…
उनके दिमाग में हमेशा एक कीड़ा कुलबुलाता चलता था, जो कहीं ना कहीं उनकी अपार क्षमता और अथक ऊर्जा को भी दिखाता था। उनका एकमात्र नाइट मेयर सचिन तेंदुलकर रहे। कहा जाता है कि जब बल्लेबाज सपने में शेन वॉर्न की बॉल को देखकर घबराया करते थे, उस वक्त शेन सपने में यह देखा करते थे कि सचिन तेंदुलकर उनकी हर बॉल को हिट कर रहे हैं। हालांकि ग्राउंड के बाहर उनकी और सचिन की दोस्ती देखने लायक थी, दोनों ही एक दूसरे के प्रति बहुत ही आत्मीय और इमानदार मित्र थे…..

2008 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पहली आईपीएल ट्रॉफी बटोरने वाले शेन वॉर्न आज हमारे बीच नहीं है… लेकिन वह जहां भी होंगे वहां से अपने हरफनमौला अंदाज मे मुस्कराते नजर आयेंगे…
ईश्वर आपको खुश रखें शेन
Rest in peace शेन वार्न….
Ji……aj hi reinstall kiya h app
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Rip
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
👌👌👌👌
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
RIP🙏🙏
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
🙏 नमन श्रद्धांजलि
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
RIP 🙏🙏
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति